दिवंगत अभिनेता इरफान खान को प्राईड ऑफ प्लेनेट २०२० पुरस्कार डॉ. पचलोरे फाउंडेशन ने मरणोपरांत नवाजा

प्रतिनिधि/दि.१५ अमरावती – अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था डॉ. पचलोरे फाउंडेशन मैस्ट्रो मल्टीवर्सिटी इंडिया, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक एवं ग्रामीण विकास आदि क्षेत्र में योगदान दे रही है. किसान आत्महत्या, महिला सशक्तीकरण, बाल व मानव अधिकार, पोषण व ग्रामीण विकास जैसे ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु संस्था कार्यरत है. हर साल संस्था द्वारा प्रेरणा उत्सव मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय प्राईड ऑफ प्लेनेट पुरस्कार समारोह आयोजीत कर सामाजिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, वैज्ञानिक, विधी, सांस्कृतिक, कला, क्रीडा, अंतरराष्ट्रीय शांति, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले कलाकारों को प्राईड ऑफ प्लेनेट पुरस्कार से गौरवान्वित किया जाता है. डॉ. पचलोरे फाउंडेशन की ओर से अब तक बिशन रिजारियो, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल, बनी रूबेन, डॉ. सतीश मेटे, रवींद्र जाधव, कृष्णप्रकाश, कर्नल पद्मनाभन, डॉ. लोकेंद्र सिंह, अनुराधा पौडवाल आदि को नवाजा गया है. इस साल का यह पुरस्कार डायनामिक अभिनेता व अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवंगत इरफान खान को उनके संस्कृति संवर्धन क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए मरणोपरांत घोषित किया. इरफान खान ने रंगमंच, दूरदर्शन में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा तक अमिट छाप छोडी है. डॉ. पचलोरे फाउंडेशन के ऑपरेशन थिएटर फॉर मुविज एंड माइंड में इरफान मुख्य मार्गदर्शक है. कोरोना के चलते चुनिंदा मान्यवरों की उपस्थिति में इंसपीरेशन फेस्ट २०२० के मंच पर दिया जाएगा. उक्त आयोजन आगामी शनिवार, १९ जुलाई को संपन्न होगा. कार्यक्रम में इरफानियत इस डा्नयूमेंट के विमोचन की घोषणा डायरेक्टर विक्रमसिंह ने की है. * इंसपीरेशन आयडल पुरस्कार डॉ. पचलोरे फाउंडेशन की ओर से डॉ. टी. एस. सत्यनारायण को इंसपीरेशन आयडल से सम्मानित किया जाएगा. डॉ. पचलोरे सुप्रसिध्द मानसोपचार विशेषज्ञ है. प्रतिनिधि/दि.१५अमरावती-अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था डॉ. पचलोरे फाउंडेशन मैस्ट्रो मल्टीवर्सिटी इंडिया, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक एवं ग्रामीण विकास आदि क्षेत्र में योगदान दे रही है. किसान आत्महत्या, महिला सशक्तीकरण, बाल व मानव अधिकार, पोषण व ग्रामीण विकास जैसे ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु संस्था कार्यरत है. हर साल संस्था द्वारा प्रेरणा उत्सव मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय प्राईड ऑफ प्लेनेट पुरस्कार समारोह आयोजीत कर सामाजिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, वैज्ञानिक, विधी, सांस्कृतिक, कला, क्रीडा, अंतरराष्ट्रीय शांति, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले कलाकारों को प्राईड ऑफ प्लेनेट पुरस्कार से गौरवान्वित किया जाता है. डॉ. पचलोरे फाउंडेशन की ओर से अब तक बिशन रिजारियो, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल, बनी रूबेन, डॉ. सतीश मेटे, रवींद्र जाधव, कृष्णप्रकाश, कर्नल पद्मनाभन, डॉ. लोकेंद्र सिंह, अनुराधा पौडवाल आदि को नवाजा गया है. इस साल का यह पुरस्कार डायनामिक अभिनेता व अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवंगत इरफान खान को उनके संस्कृति संवर्धन क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए मरणोपरांत घोषित किया. इरफान खान ने रंगमंच, दूरदर्शन में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा तक अमिट छाप छोडी है. डॉ. पचलोरे फाउंडेशन के ऑपरेशन थिएटर फॉर मुविज एंड माइंड में इरफान मुख्य मार्गदर्शक है. कोरोना के चलते चुनिंदा मान्यवरों की उपस्थिति में इंसपीरेशन फेस्ट २०२० के मंच पर दिया जाएगा. उक्त आयोजन आगामी शनिवार, १९ जुलाई को संपन्न होगा. कार्यक्रम में इरफानियत इस डा्नयूमेंट के विमोचन की घोषणा डायरेक्टर विक्रमसिंह ने की है. * इंसपीरेशन आयडल पुरस्कार डॉ. पचलोरे फाउंडेशन की ओर से डॉ. टी. एस. सत्यनारायण को इंसपीरेशन आयडल से सम्मानित किया जाएगा. डॉ. पचलोरे सुप्रसिध्द मानसोपचार विशेषज्ञ है. प्रतिनिधि/दि.१५अमरावती-अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था डॉ. पचलोरे फाउंडेशन मैस्ट्रो मल्टीवर्सिटी इंडिया, सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक एवं ग्रामीण विकास आदि क्षेत्र में योगदान दे रही है. किसान आत्महत्या, महिला सशक्तीकरण, बाल व मानव अधिकार, पोषण व ग्रामीण विकास जैसे ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु संस्था कार्यरत है. हर साल संस्था द्वारा प्रेरणा उत्सव मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय प्राईड ऑफ प्लेनेट पुरस्कार समारोह आयोजीत कर सामाजिक, स्वास्थ्य, शैक्षणिक, वैज्ञानिक, विधी, सांस्कृतिक, कला, क्रीडा, अंतरराष्ट्रीय शांति, ग्रामीण विकास आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले कलाकारों को प्राईड ऑफ प्लेनेट पुरस्कार से गौरवान्वित किया जाता है. डॉ. पचलोरे फाउंडेशन की ओर से अब तक बिशन रिजारियो, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल, बनी रूबेन, डॉ. सतीश मेटे, रवींद्र जाधव, कृष्णप्रकाश, कर्नल पद्मनाभन, डॉ. लोकेंद्र सिंह, अनुराधा पौडवाल आदि को नवाजा गया है. इस साल का यह पुरस्कार डायनामिक अभिनेता व अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवंगत इरफान खान को उनके संस्कृति संवर्धन क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए मरणोपरांत घोषित किया. इरफान खान ने रंगमंच, दूरदर्शन में अंतरराष्ट्रीय सिनेमा तक अमिट छाप छोडी है. डॉ. पचलोरे फाउंडेशन के ऑपरेशन थिएटर फॉर मुविज एंड माइंड में इरफान मुख्य मार्गदर्शक है. कोरोना के चलते चुनिंदा मान्यवरों की उपस्थिति में इंसपीरेशन फेस्ट २०२० के मंच पर दिया जाएगा. उक्त आयोजन आगामी शनिवार, १९ जुलाई को संपन्न होगा. कार्यक्रम में इरफानियत इस डा्नयूमेंट के विमोचन की घोषणा डायरेक्टर विक्रमसिंह ने की है. * इंसपीरेशन आयडल पुरस्कार डॉ. पचलोरे फाउंडेशन की ओर से डॉ. टी. एस. सत्यनारायण को इंसपीरेशन आयडल से सम्मानित किया जाएगा. डॉ. पचलोरे सुप्रसिध्द मानसोपचार विशेषज्ञ है.