
-
रथ यात्रा का महानगर में किया स्वागत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.22 – शिवसेना प्रमुख हिंदु हृदय सम्राट स्व. बालासाहब ठाकरे को भारत सरकार की ओर से सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया जाए, इस मांग को लेकर राज्य की उपराजधानी नागपुर से रथ यात्रा निकाली गई.
रथयात्रा शहर में पहुंचने पर शिवसेना जिला प्रमुख संजय खराटे, शिवसेना युवा सेना महानगर प्रमुख प्रमोद गुडधे तथा महाराष्ट्र वाहतुक सेना के शहर प्रमुख धीरज वंजारी, उपाध्यक्ष विजय खंडारे, जिला सचिव नरेश नागमोते ने रथ यात्रा प्रमुख नरेश लक्ष्मणराव पिल्ले, कार्तिक डोके का सत्कार कर उन्हें शुभकामना दी. इस समय अजय खरड, ज्ञानेश्वर सनके, दादाराव जावरकर, राजू मेहरा सहित सैकडो शिवसैनिक उपस्थित थे.