अमरावती

स्व. राजेन्द्र गोडे की जयंती पर रक्तदान शिविर

शैक्षणिक परिसर व रासेयो का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – शैक्षणिक व संशोधन क्षेत्र में अग्रसर डॉ. राजेन्द्र गोडे शैक्षणिक परिसर द्बारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस उद्देश्य से इंदिरा गांधी बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र गोडे की जयंती के उपलक्ष्य में डॉ. राजेंद्र गोडे शैक्षणिक परिसर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र गोडे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एंड रिसर्च के प्राचार्य डॉ. प्रमोद बी. पाटिल, डॉ. राजेंद्र गोडे आयुर्वेद महाविद्यालय अस्पताल एंड रिसर्च के प्राचार्या उजवला साखरकर, तथा फार्मसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविंद्र मकाल ने मार्गदर्शन किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख प्रा. धीरज कल्याणकर, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अश्विनी नाखले, प्रा. सागर गलगट, प्रा. शरयु बेलसरे, प्रा. प्रियंका वानखडे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button