अमरावती/दि.28– बडनेरा के सिंधी कैंप निवासी धरमदास चोइथराम चेलानी की शनिवार को दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. इस दुख की घडी में भी परिवार ने उनका मरणोपरांत नेत्रदान कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई. उनकी आंखें दान करने का निर्णय लेते हुए हरिना फाउंडेशन से संपर्क किया गया और देर रात करीब 3 बजे उनके आवास पर नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गई.
हरिना नेत्रदान समिति के अशोक दुलानी से संपर्क करने पर उन्होंने हरिना के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट से संपर्क किया और कहा कि, मृतक के आप्तजन आंखें दान करने के इच्छुक है. इसके बाद चंद्रकांत पोपट ने नेत्रदान प्रक्रिया के लिए अपनी टीम से संपर्क किया. इसके बाद जिला सामान्य अस्पताल के डॉ. अच्युत ताठे और काउंसलर नीलेश डेंगले ने धरमदास के निवास पर रात 3 बजे नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की. इस अवसर पर लखमीचंद चेलानी, सुनील चेलानी, विक्की चेलानी, जयपालदास चेलानी, लीलाराम चेलानी, अजय चेलानी, विजय चेलानी, महेश चेलानी हैरी चेलानी, प्रकाश चेलानी, सन्नी, राज, मयन्क चेलानी, जगदीश आसवानी, सुरेश धनवानी, नारायणदास मेहनाणी, अशोक वरलानी, श्याम मुलानी, दीपक पंजवानी, जीतू नेतानी, महेश धनवानी, सुरेश आसवानी, सतराम पंजवानी, नानक नेसवानी, निरवीक धनवानी आदि के साथ मृतक के परिजन तथा हरिना फाऊंडेशन नेत्रदान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक दुलानी, टेकचंद केसवानी, बलराम उत्तमानी आदि सदस्य उपस्थित थे.