अमरावती

स्व. भरतराव ढोकणे स्मृती में रोग निदान व व्यसन मुक्ति शिविर

जेसीआई अंजनगांव सुर्जी का आयोजन

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.९ – विश्वस्तरीय संगठना के अध्याय जेसीआई अंजनगांव की ओर शहर में भव्य रोग निदान व व्यसन मुक्ति शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया था. यह आयोजन जेसीआई अंजनगांव अध्यक्ष जयंत ढोकने के पिता स्व. भरतराव ढोकने की स्मृती में किया गया था. शिविर में डॉ. विक्रम कोकाटे किडनी रोग स्पेशालिस्ट अमरावती, डॉ. अनंत पोरे कैंसर रोग तज्ञ परतवाडा, डॉ. अजिंक्य घोगरे मानसरोग तज्ञ दर्यापुर तथा डॉ. तन्वी सपकाल एबीबीएस ने अपनी निशुल्क सेवा प्रदान की थी. शिविर में 96 जरुरतमंद मरीजों की जांच की गई. शिविर में आने वाले मेलघाट के आकाश कास्देकर इस मरीज की पैरों का ऑपरेशन निशुल्क किए जाने की जावबदारी डॉ. अनंत पोरे ने ली.
शिविर का उद्घाटन दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे ने किया. तथा प्रमुख अतिथि के रुप में वैशाख वाहुरवाघ तहसीलदार अंजनगांव सुर्जी, पद्मा ढोकणे, पुरुषोत्तम घोघरे अध्यक्ष सरपंच संघ, पार्षद भूपेंद्र भेलांडे, पार्षद सचिन जायदे, राजेंद्र भूडेकार उपस्थित थे. शिविर में अंजनगांव मेडिकल एसोसिएशन, पुष्प सामाजिक व बहुद्देशीय संस्था, लोकजागर संगठना, पंतजली योग समिति ने अपना योगदान दिया.
इस अवसर पर डॉ. संजय साबले, डॉ. शोन देशमुख, डॉ. जुनघरे, उज्जवला पाथरे, आरती मोरे, संजय पाथरे, उमेश ढोकणे, पुरुषोत्तम ढोकणे, एड. संजय कविटकर, नानाभाऊ शिंदीजामेकर, सतीश बेलसरे, देवानंद महल्ले, संगीता मेन, आशीष गांधी, प्रशांत निवाने, जेसीआई अंजनगांव के सुनील चोपडे, प्रकाश चांडक, स्वप्नील देवलसी, अभिजीत गोरडे, नवलसिंग हरदवे, मंगेश गिलडा, प्रवीण बेलसरे, निलेश हाडोले, अमोल वरहेकर, विशाल भेलांडे, मुकेश अडोगाकार ने सहकार्य किया. शिविर के लिए माधव मेन द्बारा निशुल्क जगह उपलब्ध करवायी थी.

Related Articles

Back to top button