अमरावती

स्व.डॉ. भरत शाह के प्रथम पुण्यस्मरण पर भव्य नेत्रजांच शिविर

120 मरीज लाभान्वित

* 100 से अधिक लोगों को चश्मा वितरण
अमरावती/दि.18- अमरावती-स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित अरिहंत हॉस्पिटल में रविवार की सुबह 10.30 बजे स्व.भरत शाह के प्रथम पुण्यस्मरण पर भव्य नेत्रजांच व चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया. हरिना फाउंडेशन,स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन तथा अरिहंत हॉस्पिटल द्वारा आयोजित भव्य नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे, विलास मराठे, हरिना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रा. मुकेश लोहिया, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, नवभारत के जिला प्रतिनिधि जीतूभाई दोषी, स्व. लीलाबेन पोपट फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर किशोर केडिया, सतीश शाह आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने डॉ. भरत शाह तथा माता सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया. पश्चात सभी ने डॉ. भरत शाह के प्रति अपने अनुभवों को बताते हुए उनकी यादों को सभी के साथ साझा किया. इस अवसर पर अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, विलास मराठे, किशोरभाई केडिया के साथ अध्यक्ष सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अपने विचार रखे. प्रस्तावना हरिना के अध्यक्ष मनोज राठी ने रखी. कार्यक्रम का संचालन हरिना के सचिव राजेंद्र वर्मा तथा आभार प्रियांक शाह ने माना.
* शिविर का अनेकों ने लिया लाभ
इस एक दिवसीय भव्य नेत्र जांच शिविर में 120 मरीजों की जांच की गई. पश्चात 100 से अधिक नागरिकों को तत्काल चश्मों का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि, इनमें से 20 से 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता है. उन सभी मरीजों के ऑपरेशन का जिम्मा हरिना फाउंडेशन तथा स्व. लीलाबेन पोपट फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में मनोज गुप्ता, नरेंद्र भाई आडतिया, मालतीबेन आडतिया, सरोज मालपानी, नीता कक्कड़, उमा केडिया, मनीषा सिकची, अल्का जव्हेरी, शीला खजांची, डॉ. उमाले, गोपी भामोरे, संकेत चौकडे, जय सोनी, अंकित सोनोने, सुनील मालपाणी, डॉ. रवींद्र चोरडिया, विजय खजांची, डॉ. लक्ष्मीकांत काले, वैकुंठ तायवाडे, श्रेयसी रामटेके, दिव्या भारंबे, सुजाता गडलिंग, सविता उके, अमोल राऊत, संजीव महेंद्र, हरिना फाऊंडेशन के उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, सचिव राजेंद्र वर्मा, नेत्रदान संयोजक शरद कासट, नेत्र प्रत्यारोपण संयोजक मनीष सावला, अजय टाके, मुकेश लोहिया, सुरेश वसानी, डॉ. दिनेश वरंदानी, सुरेंद्र पोपली, तेजस पोपट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button