दर्यापुर/दि.11- चिकित्सा क्षेत्र में बहुआयामी व्यक्तित्व के रूप में परिचित गोदावरी हॉस्पिटल के संचालक तथा एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट के अध्यक्ष स्व. डॉ राजेंद्र भट्टड का जयंती दिवस बुधवार 10 मई को एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट्स में मनाया गया. मान्यवरों की उपस्थिति में सर्वप्रथम स्व. डॉ.राजेंद्र भट्टड की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. प्रस्तावना हेमंत पाठक ने रखी. कार्यक्रम में प्रा. कमल किशोर खेतान, प्रा. राजेंद्र ताटस्कर व पूर्व नगरसेवक उद्धव नलकांडे ने राजेंद्र भट्टड सर के जीवन कार्य की जानकारी दी. स्व. राजेंद्र भट्टड ने चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई. इसके साथ ही शैक्षणिक क्षेत्र में भी अपना कदम रखा. कार्यक्रम में प्राचार्य उज्वला गायकवाड, प्रा. राजेंद्र ताटस्कर, बालरोग विशेषज्ञ भूषण कट्टा, डॉ. जयसिंग मोरे, डॉ. वसीम, प्रा. कमल किशोर खेतान, पूर्व नगरसेवक उद्धव नलकांडे, हेमंत पाठक, विलास महाजन, आशीष गुप्ता, पूनमचंद भट्टड, अभिजीत रेखे, निशांत वानखडे, संदीप चव्हाण, नितीन चौधरी, शैलेश बुरघाटे, देवी घुरडे, सुप्रिया लंके, हेमंत लंके, तृप्ती टेकाडे, वर्षा गायकवाड, सरिता जाधव, गौरव तोले समेत स्कूल के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.