अमरावती

स्व.मैनाबाई बा. बुंदेले समाजसेवा गौरव पुरस्कार की विजेता उज्जवला मेहरे के कार्य प्रेरणादायी ः प्रा. बनसोड

स्व. मैनाबाई बा. बुंदेले समाजसेवा गौरव पुरस्कार वितरण समारोह हुआ

अमरावती/दि.26– स्थानीय राधानगर स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज प्रार्थना मंदिर सभागृह में प्रा. डॉ. उज्जवला मेहरे (मालोदे) को स्व. मैनाबाई बाबारावजी बुंदेले स्मृति प्रतिष्ठान अमरावती की ओर से स्व. मैनाबाई बाबारावजी बुंदेले राज्यस्तरीय समाजसेवा गौरव पुरस्कार- 2023 प्रदान किया गया. प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा. गीता मडघे, पूर्व एपीआय भगवान बाबाराव बुंदेले, प्रा. अरुण बाबाराव बुंदेले, पुरुषोत्तम वनस्कर, प्रा.एन. आर. होले, पाचखंडे गुरुजी, श्रीकृष्णदास माहोरे उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों प्रा. डॉ. उज्जवला मेहरे मालोदे को शाल, पुष्पगुच्छ, सम्मानपत्र, गौरव चिन्ह, विद्रोही आत्मा व अभंग तरंग यह पुस्तकें देकर पुरस्कार बहाल किया गया.
इस समय अध्यक्ष व प्रमुख अतिथियों के हाथों राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, संत रविदास महाराज, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले, समाजसेविका स्व. मैनाबाई बुंदेले, स्व. बाबारावजी बुंदेले की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. इस समय अध्यक्षीय भाषण में समाजभूषण प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड ने कहा कि डॉ. उज्जवलाताई मेहरे के महिला प्रबोधन व सक्षमीकरण उनके संगठन के मजबूतीकरण के कार्य प्रेरणादायी है. उन्हें प्रदान किया गया यह पुरस्कार आगामी कार्यों की प्रेरणा देगा. इस समय प्रमुख अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम में नंदा बनसोड, सुनंदा आखरे, डॉ. एस.डी. जावरकर, महादेव तायवाडे, मधुकर आखरे, सुरेश मेहरे, विश्वास डहाके, बालासाहब झोड, नारायण भाटी, डॉ. योगेश्वर गायकवाड़, एकनाथ महल्ले, ज्ञानेश्वर वानखडे, श्याम झनके, विजय मेहरे, पी. बी. वानखडे, वसंतराव सुले, विनोद नानोटकर, विनायक रोडे, चंद्रकांत बकाले, संजय तायवाडे, महादेव तायवाडे, रामदास गायकवाड, अल्हाद मेहरे, प्रतिभा जावरकर, अनुराधा वाठ, तला बकाले, निर्मला पाचघरे, मंदा गायकवाड, त्रिवेणी महल्ले, सुप्रिया मेहरे आदि उपस्थित थी. इस अवसर पर स्व. मैनाबाई बाबारावजी बुंदेले स्मृति प्रतिष्ठान, गुरु रविदास सामाजिक व साहित्यिक संशोधन संस्था, श्री संत रविदास जीवन विकास बहुउद्देशीय संस्था, उपेक्षित समाज महासंघ, सर्वशाखीय माली समाज संघ. ऋणानुबंध परिचय महासम्मेलन आयोजन समिति, डॉ. आंबेडकर समाज भूषण संगठना, वर्‍हाड विकास परिवार, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज गुरुदेव सेवा मंडल, ज्येष्ठ नागरिक संगठना की ओर से पुरस्कार मिलने निमित्त डॉ. उज्जवला मेहरे का अभिनंदन व अभिष्टचिंतन किया गया.
इस समय फुले-शाहू-आंबेडकरी संगठना व सभी संगठनाओं की ओर से मणिरुक कड् में आदिवासी महिलाओं की निर्वस्त्र दिंडी निकालने वाले व सामूहिक बलात्कार करने वाले नराधमों को फांसी देने व केंद्र सरकार ने मणिपुर राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई. संचालन स्मिता घाटोल ने व आभार प्रदर्शन प्रा. एन. आर. होले ने किया.

Related Articles

Back to top button