अमरावती

स्व. माणिकराव धवळे राज्यस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा परिणाम घोषित

अचलपुर जगदंब महाविद्यालय की टीम ने जीती ट्रॉफी

  • नागपुर के करण पारेख को प्रथम पुरस्कार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – स्व. माणिकराव धवळे स्मृति प्रतिष्ठान तथा श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय की संयुक्त तत्वावधान में स्व. माणिकराव धवळे वाद-विवाद स्पर्धा की ट्रॉफी अचलपुर स्थित जगदंब महाविद्यालय की टीम ने जीती इस स्पर्धा में व्यक्तिक गट से रायसोनी महाविद्यालय नागपुर के करण पारेख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. श्री शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय के डॉ. पंजबाराव देशमुख सभागृह में कृषि कानून २०२० किसान विरोधी है. इस ज्वलंत विषय को लेकर वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यभर से स्पर्धकों ने उत्सफूर्त प्रतिसाद देकर स्पर्धा में सहभाग लिया था.
जिले की पालकमंत्री व राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते स्व. माणिकराव धवळे स्मृति राज्यस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा का उद्घाटन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता व दैनिक देशोन्नती के प्रबंध संपादक प्रकाश पोहरे ने की थी तथा इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में प्रभारी प्राचार्य डॉ. वर्षा चिखले, डॉ. अविनाश चौधरी,स्पर्धा के संयोजक प्रफुल्ल धवळे, समन्वयक डॉ. कुमार बोबडे उपस्थित थे. प्रा. डॉ. स्मिता देशमुख ने ऑनलाइन स्वागत पर भाषण किया तथा उद्घाटन समारोह का प्रास्ताविक संयोजक प्रफुल्ल घवळे ने किया तथा संचालन रत्नाकर शिरसाट ने किया व आभार डॉ. कुमार बोबडे ने माना था.
स्व. माणिकराव धवळे स्मृति राज्यस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले की अध्यक्षता में किया गया. इस समय डॉ. वर्षा चिखले, प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे, डॉ. महेंद्र मेटे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. किसानों के ज्वलंत प्रश्न पर आयोजित यह स्पर्धा उमेश बनसोड की अध्यक्षता में ली गई थी. जिसमें व्यक्तिक गट से प्रथम स्थान प्राप्त नागपुर के करण पारेख को ५ हजार रुपए नगद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. उसी प्रकार दूसरे स्थान पर ३ हजार रुपए का नगद पुरस्कार अकोला के प्रदीप महल्ले तथा तीसरा पुरस्कार २ हजार रुपए व स्मृति चिन्ह साक्षी पवार को प्रदान किया गया.
साथ ही प्रोत्साहन पुरस्कार सागर लोखंडे, अनिरुद्ध तलेगांवकर को दिया गया. वैष्णवी हगोने व पूजा हिरपुरकर की जगदंब महाविद्यालय अचलपुर की टीम ने राज्यस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा ट्रॉफी जीती. जिसमें अचलपुर की जगदंब महाविद्यालय की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. स्पर्धा का परीक्षण प्रशांत ठाकरे अकोला व मिथुन माने सातारा तथा माया पवार अमरावती इन्होंने किया था. स्पर्धा को सफल बनाने के लिए डॉ. शीतल तायडे, मयूर चौधरी, प्रा. डॉ. अमीत गावंडे, वैशाली धवळे, गौरव इंगले, राजू अंबाडकर, संजय बनारसे, अमोल देशमुख, धनंजय सोलंके, राधेश्याम पिंजलकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button