अमरावतीमुख्य समाचार

मजदूर की मौत के मामले में देर रात बेटे ने शिकायत ली पीछे

सरकी के बोरों के नीचे दबकर हुई थी मजदूर की मौत

* शव लेकर संतप्त परिजन पहुंचे थे राजापेठ थाने
* मिल मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की उठी थी मांग
* थानेदार सीमा दातालकर के आश्वासन पर किया गया अंतिम संस्कार
अमरावती /दि.26- गत रोज राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईडीसी परिसर स्थित महालक्ष्मी ऑइल मिल में काम करने के दौरान सरकी के बोरों का ढेर सरक जाने की वजह से 70 से 80 बोरों के नीचे दबकर किशोर आजनकर नामक मजदूर की मौत हो गई थी. पश्चात मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद किशोर आजनकर के परिजन उसका शव लेकर हिंदू स्मशान भूमि जाने की बजाय राजापेठ पुलिस थाने पर जा धमके. जहां पर ऑइल मिल मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग करने के साथ ही मिल मालिक की गिरफ्तारी होने तक किशोर आजनकर का अंतिम संस्कार नहीं करने की भूमिका पर उसके परिजन अड गए. इस समय राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार सीमा दातालकर ने आजनकर के बेटे व अन्य परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा उन्हें मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु मनाया. जिसके बाद किशोर आजनकर के शव को हिंदू स्मशान भूमि ले जाकर उस पर अंतिम संस्कार किए गए. वहीं इस दौरान महालक्ष्मी ऑइल मिल के मालिक द्बारा आजनकर परिवार को मुआवजा देने की तैयारी दर्शायी गई. जिसके चलते आजनकर परिवार ने मिल मालिक के खिलाफ दी गई अपनी शिकायत को वापिस ले लिया. हालांकि राजापेठ पुलिस द्बारा इस घटना को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपनी ओर से जांच की जा रही है.
बता दें कि, एमआईडीसी स्थित महालक्ष्मी ऑइल मिल में नौकरी करने वाले किशोर भीमराव आजनकर (57, विजयनगर, राजापेठ) की सोमवार को कारखाने में नाईट ड्यूटी थी और वह रात 11 बजे सरकी से भरी बोरों की थप्पी लगा रहा था. हर बोरी में करीब 70 किलो सरकी भरी होती है और थप्पी लगाते समय अचानक ही सरकी से भरे बोरो की थप्पी किशोर के उपर गिर पडी. जिसके चलते किशोर आजनकर करीब 70 से 80 भारी भरकम बोरों के नीचे दब गया. यह बात ध्यान में आते ही आसपास काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत ही बोरों के ढेर को हटाकर किशोर को बाहर निकाला. लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी. इस बात का पता चलते ही राजापेठ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. वहीं मृतक किशोर आजनकर के परिजनों ने मिल मालिक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग उठाई थी.

Related Articles

Back to top button