4 जनवरी को स्व. माणिकराव घवळे स्मृति राज्यस्तरीय वाद-विवाद स्पर्धा
पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के सभागार में आयोजन
अमरावती /दि. 26- स्व.माणिकराव घवळे स्मृति प्रतिष्ठान और डॉ. ले मेमोरियल फाउंडेशन एवं डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में आगामी शनिवार 4 जनवरी को स्व. माणिकराव घवळे स्मृति राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया है. राजनीतिक स्वार्थ के लिए दी गई योजनाएं लोकतंत्र के लिए घातक है? इस विषय पर आयोजित प्रतियोगिता पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के सभागार में सुबह 10.30 बजे शुरु होगी. इस स्पर्धा का फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा. स्पर्धा में विजेता टीम को स्व. माणिकराव घवळे स्मृति ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. विषय के अनुकूल व प्रतिकूल ओर से विचार रखने वाली दो टीम स्पर्धा के लिए पात्र होंगी. स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11001 रुपए नकद, सम्मानचिह्न व प्रमाणपत्र, व ट्रॉफी, तथा व्यक्तिगत गट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्पर्धकों को 7 हजार रुपए नकद, सम्मानचिह्न व प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार 5001 रु. नकद, सम्मानचिह्न व प्रमाणपत्र, तृतीय पुरसकार 3 हजार रुपए नकद, सम्मानचिह्न, व प्रमाणपत्र दिया जाएगा. तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 2001 रु. नकद व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. स्पर्धा का यह 23 वां वर्ष है. स्पर्धा के माध्यम से कॉलेज के छात्रों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखने का मौका मिलेगा. विदर्भ, मराठवाडा और पश्चिमी महाराष्ट्र के प्रसिद्ध वाद-विवादकर्ता स्पर्धा परिक्षण करेंगे. यह स्पर्धा नि:शुल्क है. ज्यादा से ज्यादा स्पर्धकों ने स्पर्धा में सहभागी होने का आह्वान प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख, संयाजक प्रफुल्ल घवळे, व आयोजकों की ओर से किया गया है. अधिक जानकारी के लिए डॉ. शीतलबाबू तायडे-9822527808, डॉ. अमित गावंडे 9422943298, प्रा. रणजीत देशमुख, मयूर चौधरी, रत्नाकर शिरसाट से संपर्क करने की अपील की गई है.