अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. वामनराव जसवंते स्मृति में एक दिवसीय क्रीडा स्पर्धा

प्रेरणा इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स का आयोजन

अमरावती/ दि. 13– स्व. वामनराव जसवंते की स्मृति में रविवार को एक दिवसीय क्रीडा स्पर्धा का आयोजन प्रेरणा इन्स्टीट्ूयूट ऑफ कामर्स द्बारा किया गया था. स्पर्धा में इन्स्टीट्ूयट के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. प्रेरणा इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स द्बारा विद्यार्थियों के मनोबल को बढाने के लिए क्रिकेट और लघोरी दो खेल स्पर्धाओ का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित श्रीमती शोभा वामनराव जसवंते ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया.
डॉ. विपिन जसवंते, डॉ. राहुल ओझा, प्रा. प्रवीण कानफाडे, प्रा. सागर खेडकर, प्रा. नीलेश तराडकर की उपस्थिति में स्पर्धा की शुरूआत की गई. स्पर्धा को सफल बनाने प्रथमेश ठोकने, अभिषेक कउठकर, अनमोल ओझा, निखिल चौधरी, अनुज गुलालकरी, वंश साहू, अर्थव चुटके, मंथन जगताप, निखिल सावरकर, आदर्श चव्हाण, रोहन खन्ना, सुजीत यादव, प्रणव धरमकर, अर्पित चंदनपाट, प्रणव धवल, हेमंत तिडके, तेजस शेटे, राम काले, स्नेहा जायले, सिध्दी हाटगांवकर, साक्षी रामदेवकर, गौरी मदनकर, मोहन कनोजिया, भक्ति मानके, निहार इंगले, चैतन्य माहुरकर, अथर्व शेलके ने योगदान दिया.

Back to top button