अमरावती /दि.8- किसान संगठन के दिवंगत नेता शरद जोशी की 89 वीं जयंती पर मोर्शी में 4 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसरपर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुरलीधर नाना डहाने द्वारा लिखित जनत्मा इस काव्यसंग्रह का विमोचन डॉ.श्याम सुंदर निकम के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष तथा कृषि विशेषज्ञ प्रा.नरेंद्र राऊत उपस्थित थे. प्रा.राऊत ने कहा कि, स्व.शरद जोशी ने किसानों की आर्थिक लूट का तत्वज्ञान रखकर उनकी समस्या सरकार के समक्ष रखी और कृषक समाज में बडे पैमाने पर जागरूकता निर्माण की. जिसकी वजह किसी भी सरकार को किसानों की समस्या पर ध्यानाकर्षण करने मजबूर होना पडा. इस अवसर पर प्रा.राऊत ने प्राकृतिक संतरा लागत, संतरा फल गलन, व कृषि संबंधित विषय पर अभ्यासपूर्ण विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे, बाजार समिति सभापति सचिन ठोके, उपसभापति संजय तट्टे, मोरेश्वर वानखेडे, सुखदेव पवार, डॉ.निकम व सत्कारमूर्ति नाना डहाने ने अपना मनोगत व्यक्त किया.