अमरावती

स्व. ज्येष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता डॉ. अनंत देव को विद्यापीठ की ओर से श्रध्दांजलि

अमरावती/ दि.19– स्व. ज्येष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता डॉ. अनंत देव को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रादर्शिक कला विभाग की ओर से श्रध्दांजलि अर्पित की गई. श्रध्दांजली सभा के अध्यक्ष विभाग के समन्वयक डॉ. भोजराज चौधरी, डॉ. मोहन बोंडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डॉ. अनंत देव संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रादर्शिक कला विभाग में अंशकालीक अध्यापक के रूप में कार्यरत थे. उनका बीमारी के कारण निधन हो गया. इस समय विभाग के प्रा. विद्या सावले, प्रा. अमोल पानबुडे, डॉ. मनोज उज्जैनकर, सत्यम रिकटे, मयुरी हुड, स्वप्नील घोडेस्वा, प्रवीण राउत, निदेश ददगाल सुवर्णा गाडगे ने डॉ. अनंत देव के संबंध में अपनी भावना व्यक्त की. इस समय दो मिनिट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रध्दांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का संचालन प्रा. रेणुका बोधनकर ने किया. कार्यक्रम में विभाग के राजू इंगोले, गणेश कोंडे, नाटयशास्त्र, नृत्यशास्त्र विषय के शिक्षक, विद्याथी, उपस्थित थे.

Back to top button