अमरावतीविदर्भ

स्व. वसंतराव नाईक को मिले भारतरत्न

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया सीएम ठाकरे से निवेदन

अमरावती/दि.७ – हरित क्रांति के प्रणेता तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतराव नाईक को भारतरत्न सम्मान मिलने के संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार के पास सिफारिश भेजी जानी चाहिए. इस आशय का निवेदन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने राज्य में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से किया है. इस संदर्भ में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की झोपडपट्टी व चाल सुधार विभाग की संयोजिका छाया सुभाष राठोड से एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. जिसके आधार पर पालकमंत्री एड. ठाकुर ने इस विषय को लेकर सीएम उध्दव ठाकरे को निवेदन सौंपते हुए इस विषय में राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को सिफारिश भेजे जाने की मांग की है.

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने अपने इस निवेदन में कहा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक भारत के महान सपूत थे और वे कृषि औद्योगिक क्रांति, हरित क्रांति व दुग्ध क्रांति के प्रणेता रहने के साथ ही रोजगार गारंटी योजना के जनक भी थे. महाराष्ट्र में कई नाविन्यपूर्ण योजनाओं के स्व. वसंतराव नाईक संकल्पक एवं विकास के महानायक थे, जिन्हें देश के सर्वोच्च नागरी अलंकरण भारतरत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button