स्व. विद्याभूषण पटवर्धन का नेत्रदान
दिशा इंटरनेशनल आय बैंक में दी श्रध्दांजलि

अमरावती/ दि.13- जिले की चांदुर बाजार तहसील के आसेगांव पूर्णा निवासी स्व. विद्याभूषण परशुराम का उम्र के 54 वर्ष में निधन हुआ. उनके निधन से परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा. ऐेसी परिस्थिति में भी पटवर्धन परिवार के सदस्यों ने स्व. विद्याभूषण परशुराम पटवर्धन के नेत्रदान का निर्णय लिया और शहर की दिशा ग्रुप व दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन द्बारा संचालित दिशा इंटरनेशनल आय बैंक से संपर्क साधा. दिशा ग्रुप के सचिव स्वप्निल गावंडे, दिशा आय बैंक के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मनीष तोटे, हिमांशु बंड, अनिल देशमुख ने मरणोपरांत स्व. विद्याभूषण पटवर्धन के नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की.
नेत्रदान जैसा पवित्र कार्य किए जाने पर दिशा एज्युकेशन फाउंडेशन तथा दिशा इंटरनेशनल आय बैंक की अध्यक्षा कुंदा गावंडे, सचिव स्वप्निल गावंडे ने पटवर्धन परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नेत्रदान किए जाने पर मानवी अवयव प्रत्यारोपण कानून अंतर्गत नेत्रदान का प्रमाणपत्र सौंपा और स्व. विद्याभूषण पटवर्धन को श्रध्दांजलि अर्पित की. इस सेवाभावी कार्य में पटवर्धन परिवार की सुलभा पटवर्धन, अक्षय मेश्राम, ललित घोडेस्वार ने सहकार्य किया.