अमरावती

पातुर कॉलेज के कर्मचारी भूख हडताल पर

सहसंचालक कार्यालय के बाहर बैठे परिजनों के साथ

अमरावती/दि.24- पातुर की महात्मा फुले कला व विज्ञान कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संस्था अध्यक्ष की कथित हिटलशाही के कारण मंगलवार से यहां शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के बाहर सहपरिवार भूख हडताल पर बैठ गए हैं. उनमें प्रा. डॉ. सुवर्णा डाखोरे, प्रा. समीत चौधरी, मनोज राउत, संजय बोराडे, अमोल सोलंके, प्रशांत पाटिल, वीरेंद्र सोलंके, पंकज मडघे आदि का समावेश है.
मीडिया को दिए पत्रक में उन्होंने बताया कि संस्था अध्यक्ष और कर्मचारियों के बीच अनेक कारणों से 3 वर्षो से विवाद है. संस्था अध्यक्ष पर विनयभंग का केस भी दर्ज किया गया था. जिसमें कर्मचारी की साक्षीदार होने से अकारण उसे मानसिक और आर्थिक त्रास देकर बदला लिए जाने का आरोप उन्होंने किया. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में कर्मचारियों की शिकायत पर शासन और अमरावती विवि की दो अलग-अलग जांच समिति गठित कर प्रत्यक्ष शिकायतों की जांच कर कॉलेज पर प्रशासक नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. शिकायतकर्ता कर्मचारी का आरोप है कि सरकार ने 3 अप्रैल 2021 को कॉलेज के खाते में बकाया वेतन जमा कर दिया था. वह भी नहीं दिया गया है. कॉलेज पर प्रशासक नियुक्ति की मांग को लेकर परिवार सहित भूख हडताल शुरु की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिनों में अधिकारियों ने उनकी सुधी नहीं ली.

Related Articles

Back to top button