अमरावतीमहाराष्ट्र

शत-प्रतिशत बिजली बिल वसुली के लिए मुहिम चलाएं

महावितरण के संचालक प्रसाद रेशमे ने दिए निर्देश

* अमरावती परिमंडल का लिया जायजा
अमरावती/दि.18-मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना 2.0, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, मांगे उसे सौर कृषी पंप योजना, सौर ग्राम योजना सरकार की, इन विविध महत्वपूर्ण योजनाओं का परिमंडल में प्रभावी अमल किया जाए तथा बिजली बिल की शत-प्रतिशत वसुली के लिए मुहिम चलाने के स्पष्ट निर्देश संचालक (प्रकल्प) प्रसाद रेशमे ने दिए.
विद्युत भवन अमरावती में परिमंडल के अंतर्गत हुई जायजा बैठक में वे बोल रहे थे. इस समय मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी, अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, दिपाली माडेलवार, सहायक महाव्यवस्थापक रूपेश देशमुख, उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधूसुदन मराठे, कार्यकारी अभियंता (प्रशासन) प्रदिप पुनसे, अमित शिवलकर, वरिष्ठ व्यवस्थापक विजय पचारे सहित अमरावती और यवतमाल जिले के सभी विभागीय कार्यकारी अभियंता सहित अमरावती और यवतमाल जिले के सभी विभागीय कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे. इस समय परिमंडल अंतर्गत अमरावती और यवतमाल जिले का जिलानिहाय जायजा लिया. संचालक प्रसाद रेशमे ने कहा कि, महावितरण की हर महिने की बिजली बिल वसुली 100% होना अपेक्षित है. तथापि अमरावती परिमंडल की औसत वसुली विगत आठ महिने में केवल 94% है. इसलिए प्रत्येक महिने महावितरण के बकाया में वृद्धि हो रही है. वसुली का विकल्प नहीं रहने से महावितरण के प्रत्येक कर्मचारियों ने प्रशासन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पहचानते हुए काम करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें, यह स्पष्ट आदेश संचालन रेशमे ने दिए.

Back to top button