अमरावती

विभागीय ग्रंथालय में ग्रंथ प्रदर्शनी का शुभारंभ

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते उद्घाटन

अमरावती / दि.11– वाचन से व्यक्ति प्रगल्ब होकर प्रगती का मार्ग खुलता है. इसलिए नई पीढी को वाचन से जोडने के लिए गांव-गांव में प्रयास होने जरुरी है. ऐसा प्रतिपादन राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया. विभागीय ग्रंथालय व्दारा महात्मा ज्योतिबा फुले, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जयंती पर्व पर ग्रंथ प्रदर्शनी लगाई गई है. पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हस्ते इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
जिला वार्षिक योजना नाविण्यपूर्ण योजना में कुछ ग्रामपंचायतों को स्पर्धा परीक्षा किताबों का वितरण इस उद्घाटनिय समारोह मे किया गया. जिला ग्रंथालय अधिकारी सूरज मडावी, विभागीय ग्रंथपाल राजेश पाटिल, सहायक संचालक अरविंद ढोणे, पूर्व जिप सभापति जयंत देशमुख व कई ग्रामपंचायत सरपंच कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम में पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, वाचन करने से ज्ञान व जानकारी के व्दार खुलते है उसके लिए किताबों से स्नेह निर्माण होना जरुरी है. ग्रामीण क्षेत्र में ग्रंथ आंदोलन व्यापक स्तर पर चलाने के लिए छात्रों को स्पर्धा परीक्षा व अन्य साहित्य गांव में ही उपलब्ध कराने के लिए विशेष उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम में प्राप्त किताबों का सदुपयोग हो इसके लिए सभी से प्रयासरत रहने की अपील भी उन्होंने की. यह ग्रंथप्रदर्शन 12 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सभी के लिए खुला है ऐसा ग्रंथालय के पाटिल ने बताया.

 

Related Articles

Back to top button