अमरावती

शतक महोत्सव का शुभारंभ

शासकीय विदर्भ ज्ञान-विज्ञान संस्था का उपक्रम

अमरावती/ दि.30 – शासकीय विदर्भ ज्ञान-विज्ञान संस्था ने 99 वर्ष पूरे कर शतक वर्ष में पदार्पण किया है. इस एतिहासिक क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए बीते गुरुवार को शतक महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, जिजामाता, संत गाडगे बाबा की प्रतिमा की पूजा से किया गया. इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में संस्था की संचालक प्राजंली देशमुख, केशव तुपे, शतक महोत्सव समिति प्रमुख डॉ. साधना कोल्हे, प्राध्यापक डॉ. श्रीकृष्ण यावले, डॉ. किशोर पाटील, डॉ. सतीश मालोदे, प्रमुख वक्ता डॉ. श्रीनिवास सातभाई उपस्थित थे. समिति प्रभारी प्राध्यापक डॉ. साधना कोल्हे ने प्रास्ताविक में विस्तृत जानकारी दी. उपस्थित मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. संस्था के विद्यार्थी प्राध्यापक कर्मचारियों की सहायता मानवीय श्रृंखला के व्दारा जिविश 100 साकार कर ड्रोन कैमरे व्दारा वीडियों बनाया गया. यह एतिहासिक कार्यक्रम के सभी विद्यार्थी, कर्मचारी साक्षीदार बने, राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया.

Related Articles

Back to top button