अमरावती

पीडीएमसी अस्पताल में कॉसमेटिक एंड लेजर सेंटर का शुभारंभ

संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हाथों उद्घाटन

अमरावती/ दि.12 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में त्वचारोग विभाग ओपीडी क्रं. 17 में आधुनिक कॉसमेटिक एंड लेजर सेंटर का शुक्रवार को उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, महाविद्यालय के संचालक डॉ. पद्माकर सोमंवशी, अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. राजेश इंगोले, डॉ. पवन टेकाडे, त्वचारोग विभाग प्रमुख डॉ. संजय अग्रवाल उपस्थित थे. आधुनिक लेजर व्दारा हाथों की चर्बी कम करना, चेहरे के मुहांसे, दाग निकाले जाएंगे.
कॉसमेटिक सुविधातज्ञ डॉक्टरों के मार्गदर्शन में शुरु की गई है. एक ही जगह पर सभी प्रकार के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने का प्रयास संस्था व्दारा किया गया है. अल्प दरों में सभी सुविधाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में मरीज उठाए ऐसा आवाहन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने किया. सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा पूजन किया गया. उसके पश्चात सभी उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. इस समय डॉ. एन.पी. उमाले, डॉ. जी.एन. पुंडकर, डॉ. के.वाय. विलेकर, डॉ. पी.आर. भिसे, डॉ. एस.एच. वर्मा, डॉ. ए.वी. डफले, डॉ. ए.वी. साबू, डॉ. एस.एस. लवाले, डॉ. एस.के. कडू, डॉ. जी.आर. मुधडा, डॉ. एस.एस. अग्रवाल, डॉ. ए.यू. यादगिरे, डॉ. एस.ए. देशमुख, डॉ. आशीष धनाने, डॉ. अर्चना रेडे, नरेंद्र इंगोले, किशोर इंगले, पुरुषोत्तम बाजड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button