अमरावती

गणेश चतुर्थी के मुहूर्त पर कपास खरीदी का शुभारंभ

किसानों को दिया 7111 रुपए प्रति क्विंटल दाम

नांदगांव पेठ/प्रतिनिधि दि.१० – गणेश चतुर्थी के मुहूर्त पर कपास खरीदी का शुभारंभ किया गया. जिसमें कपास उत्पादक किसानों को कपास का 7111 रुपए प्रति क्विंटल दाम दिया गया. स्थानीय सागर इंडस्ट्रीज के सागर पमनानी, राजकुमार पमनानी व अडतिया नवकिशोर मालपानी ने कपास का विधिवत पूजन कर कपास खरीदी की शुरुआत की. इस अवसर पर परिसर के कपास उत्पादक किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.
सागर इंडस्ट्रीज के सागर पमनानी, राजकुमार पमनानी तथा अडतिया नवलकिशोर मालपानी ने किसानों के सामने कपास के दाम निश्चित किए. उसी के अनुसार किसानों ने अपने कपास की बिक्री यहां की. इस समय जुबीन सेठ दोटिवाला, मोहन आहूजा, किशोर शाह, अनिल पमनानी, विजय साहू, कृष्णा मालपानी, विनोद शर्मा, किशोर शाह, नरेश साहू, आबिद भाई, नसरु भाई आदि व्यापारी व किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button