अमरावती
नमूना परिसर के नानकशाही वाडा में विकास कार्य का शुभारंभ
भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने किय उद्घाटन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – नमूना परिसर के नानकशाही वाडा यहां विकास कार्यो का शुभारंभ किया गया. विकास कार्य के लिए पार्षद अजय सारसकर व्दारा वार्ड विकास अंतर्गत निधि उपलब्ध करवायी गई थी जिसका भूमिपूजन भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों किया गया.
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री गजानन देशमुख, पार्षद स्वाती कुलकणी, पार्षद लवीना हर्षे, भारती सारसकर, भाजपा अंबा मंडल अध्यक्ष राजू गोयंका तथा परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.