अमरावती

न्यायालय में ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ

जिला न्यायाधीश उर्मिला जोशी ने किया उद्घाटन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५– अदालत में दाखिल मामलों को गति देने व पक्षकारों को उचित न्याय देने में मददगार साबित होने वाले ई-सेवा केंद्र स्थापना जिला व सत्र न्यायालय में की गई. जिसका उद्घाटन प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश उर्मिला जोशी (फलके) के हाथों किया गया. डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल कर प्रक्रिया गतिमान करने के लिए न्याय यंत्रणा द्वारा विविध सुविधाएं कार्यान्वित की जा रही है, जिसमें पक्षकारों के लिए ई-सेवा केंद्र की और एक अत्याधुनिक सुविधा शुरु की गई. सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली तथा उच्च न्यायालय मुंबई द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद पक्षकारों की सुविधा के लिए यह ई-सेवा केंद्र कार्यान्वित किया गया है. पक्षकरों को प्रलंबित मामलों की स्थिति, अगली तारीख, ऑनलाइन ई मुद्रांक, खरीदी, दिवाणी मामले दायर करने की प्रक्रिया इस ई-सेवा केंद्र के माध्यम से की जाएगी. न्यायाधीश उर्मिला जोशी के हाथ ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर विविध सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व वकील उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button