अमरावती

फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन पदवी अभ्यासक्रम का शुभारंभ

बिइंग आर्टिस्ट इंस्टिट्यूट का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्धापन दिवस के अवसर पर अमरावती विद्यापीठ व्दारा मान्यता प्राप्त ‘फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन’ इस एक वर्षीय पदवी अभ्यासक्रम की शुरुआत बिइंग आर्टिस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड थिएटर आर्ट यहां पर की गई. संविधान की उद्देशिका वाचन व राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम की शुुरुआत की गई. इस अवसर पर अमरावती स्पंदन परिवार बहुद्देशीय संस्था के अध्यक्ष पंकज धंदर, संस्था के पूर्व वर्तमान विद्यार्थी, जय जय स्वामी समर्थ सिरीयल के एसोसिएट डायरेक्टर योगेश डवरे, सुंदरा मनामधे भरली इस सिरियल की सहायक निर्देशिका तेजल डहाणकर, ऐनिमिशन आर्टिस्ट आसावरी मेटे विशेष रुप से उपस्थित थी.
पिछले 15 वर्षो से अमरावती विभाग में प्रशिक्षण देने वाले अमरावती स्पंदन परिवार अंतर्गत बिइंग आर्टिस्ट इंस्टटिट्यूट ऑफ फिल्म एंड आर्ट में फिल्म एडं टेलीविजन प्रोडक्शन इस एक वर्षीय पदवी अभ्यासक्रम को पिछले साल आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग अंतर्गत संत गाडगेबाबा विद्यापीठ व्दारा मान्यता प्राप्त हुई है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरुआत 15 अगस्त को की गई. जिलेभर से 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित विद्यार्थियों का इस अभ्यासक्रम में प्रवेश निश्चित किया गया है.
उसके पश्चात विद्यार्थियों का स्वागत किया गया और उन्हें अभ्यासक्रम के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई. कार्यक्रम का प्रास्ताविक संस्था के कोषाध्यक्ष प्रवीणसिंग तोमर ने रखा. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था अध्यक्ष पकंज धंदर, सचिव पवन धंदर, स्नेहा वासनिक, अमीत जगताप, नंदकिशोर गवली ने अथक प्रयास किए. इस अवसर पर भाग्यश्री गाढवकर, अजिंक्य कुरलकर, रुपेश खंडारे, ऋषिकेश भालेराव, अंकुश आठवले, आशीष खांडेकर, कार्तिक पवार, हर्षल कुर्‍हाडे, अक्षय डफले, मयूर बरडे, आकाश पांडे, सुजीतसिंग चव्हाण, मयूर डोंगरे, पवन ठाकरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button