अमरावती

जेनेरिक मेडिसीन मोबाइल अप्लीकेशन का शुभारंभ

जरुरतमंदों को घर पहुंच दवाईया पहुंचाने का उपक्रम सराहनीय

  • पालकमंत्री Yashomati Thakur का प्रतिपादन

अमरावती/दि.5 – कोरोना महामारी दौर में मरीज सेवा ही ईश्वर सेवा है. जेनेरिकार्ट मेडिसीन कंपनी व्दारा जरुरतमंदों को घर पहुंच दवाईयां पहुंचाने का उपक्रम शुरु किया गया है. यह उपक्रम काफी सराहनीय होने की जानकारी पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी. मोबाइल अप्लीकेशन का जिले के जरुरतमंदों से लाभ लेने का आह्वान भी पालकमंत्री ने किया है.
1 मई को महाराष्ट्र दिन के उपलक्ष्य में जेनरिकार्ट मेडिसीन के मोबाइल अप्लीकेशन का पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते उद्घाटन किया गया. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी विपदा के दौर में जीवनावश्यक वस्तुओं के अलावा दवाई दुकानों को छोडकर अन्य दुकानें बंद है. जिले में संक्रमितों का ग्राफ बढते जा रहा है, ऐसे में घर से निकलना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसी पृष्ठभूमिक पर जेनेरिकार्ट मेडिसीन यह कंपनी जेनेरिक दवाईयां जरुरतमंदों को घर तक पहुंचा रही है. नागरिकों ने इस मोबाइल एप का लाभ लिया जाए व घर में ही दवाईयां बुलवाकर कोरोना संक्रमण को टाला जाए. जेनेरिकार्ट मेडिसीन कंपनी यह जेनेरिक व्यवसाय से जुडी कंपनी है. कोविड विपदा के दौर में ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को घर पहुंच दवाईयां मिल सके इसी उद्देश्य यह मोबाइल अप्लीकेशन तैयार करने की जानकारी कंपनी के अधिकारियों ने दी है.

Related Articles

Back to top button