चांदूर बाजार में शासकीय तुअर खरीदी का शुभारंभ
राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते किसानों का सत्कार
चांदूर बाजार/ दि.26– स्थानीय कृषि उपज बाजार समिति में शासकीय तुअर खरीदी का शुभारंभ जलसंपदा व लाभ क्षेत्र विकास राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के हस्ते किया गया. इस समय वजन काटे का पूजन कर तुअर बेचने आये बेलोरा निवासी किसान दिवाकर राउत का शाल, श्रीफल व दुपट्टा देकर सत्कार किया गया.
विदर्भ को-ऑपरेटीव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड और तहसील सहकारी खरीदी-बिक्री संघ व्दारा नाफेड तुअर खरीदी केंद्र का शुभारंभ राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते गैरंटी दाम से तुअर खरीदी कर इस समय शुरु किये गए केंद्र शासन के गैरंटी दाम सिजन 2021-22 के लिए नाफेड के तुअर गैरंटी दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल रखा गया.
शुरुआत में समिति के सभापति सतिश धोंडे, खरीदी बिक्री संघ के अध्यक्ष शिवाजी बंड, उपाध्यक्ष श्रीपाद आसरकर की ओर से शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. बाजार समिति के सचिव मनिष भारमदे, खरीदी, बिक्री संघ के व्यवस्थापक अशोक सिनकर, उपाध्यक्ष श्रीपाद आसरकर, बाजार समिति के सभापति सतिश धोंडे, उपसभापति अरविंद लंगोटे, मार्केटिंग फेडरेशन पनन व्यवस्थापक उमेश देशपांडे, संजय गुर्जर, रमेश घुलशे, डॉ.मोहोड, डॉ.किटुकले, साहबराव पोहकार, नामदेव शेकार, संचालक मंगेश देशमुख, सुभाष मेश्राम आदि इस समय उपस्थित थे.