अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – स्थानीय साहू समाज व्दारा श्री बालाजी मंदिर में आज से हवनात्मक भागवत यज्ञ का आयोजन किया गया है. यह २५ नवंबर तक जारी रहेगा. आज सुबह ८ बजे बजरंग टेकडी से यज्ञ स्थल तक शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षाव कर स्वागत किया गया. वृंदावन धाम निवासी यज्ञ आचार्य चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने उपरोक्त कार्यक्रम का छाया यतर्व स्वीकार किया. यज्ञ के मुख्य यजमान अतुल पटेरिया, शितल पटेरिया तथा पवन नरवरिया और आरती नरवरिया रहेंगे. यज्ञ में अग्नी प्रज्वलित की गई तथा हवन का आरंभ भागवत श्लोक व्दारा किया गया. इस अवसर पर पार्षद राजेश साहू, सुनील देहले, गिरीधर मंत्री, पूर्व पार्षद राखी साहू, बालाजी मंदिर के अध्यक्ष महेश साहू, संतोष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, महेश गुप्ता, अजय साहू, अशोक बसेरिया, अनिल साहू, मंटू साहू, पंकज गुप्ता, बब्बू सेठ, गयासीलाल साहू, जगदीश साहू अकोला वाले, रामगुलाब साहू, सुषमा साहू, रेणू साहू, याशी देहले, काजल साहू, अरुण पटेरिया, माधुरी उसरेटे, रंजना पांडे, मोना साहू, रवि प्रेमासेठ, पंडित धनंजय पांडे, सुरेशचंद साहू, अजय साहू, लक्ष्मणप्रसाद साहू, नवनीत साहू, बंटी साहू, ज्योती साहू, हेमा श्रीवास, अर्पणा गुप्ता, रेखा गुप्ता, प्रिया भाटी, जमुनाबाई साहू, मिराबाई साहू, अनिता केशवानी, चंदा गुप्ता, पूजा गुप्ता, मिरा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, रिना गुप्ता, पंचमलाल साहू, सुभद्रा गुप्ता, प्राची गुप्ता, आरती गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, आरती साहू, ममता साहू, कविता गुप्ता, राशि उसरेटे, जयश्री, पार्वती गुप्ता, वेणु गुप्ता आदि मौजूद थे. सभी को यज्ञ में आहुति डालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यज्ञ समिति तथा बालाजी मंदिर संस्थान व्दारा सभी को आगामी दिनों में यज्ञ आहुति डालने का आह्वान किया गया है. यज्ञ आहुति का समय सुबह ८ से दोपहर २ बजे तक रहेगा, यह जानकारी सचिव संतोष भाई ने दी.