अमरावती

पीडीएमसी अस्पताल में हिमोडायलसिस यूनिट का शुभारंभ

पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.28– डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में हिमोडायलसिस यूनिट का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि वैद्यकीय महाविद्यालय में कार्यान्वित हिमोडायलसिस यूनिट गरीब व जरुरतमंद मरीजों के लिए उपयुक्त साबित होगा.
जिले में स्वास्थ्य सेवा के दर्जे को ऊंचा उठाए रखने के लिए शासन व्दारा सहकार्य किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले, यूनिट प्रमुख डॉ. सुनय व्यास, नेफ्रालॉजिस्ट डॉ. स्वप्नील मोलके, डॉ. निखिल बडनेरकर, डॉ. सौरभ लांडे, डॉ. शुभांगी वर्मा उपस्थित थे.

Back to top button