अमरावती

महावितरण के महाकृषि ऊर्जा अभियान का प्रारंभ

पालकमंत्री के हाथों किसानों को मागणीपत्र प्रदान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – 26 जनवरी गणतंत्र दिन के अवसर पर अमरावती जिले के पांच किसानों को पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के हाथों मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लिए मागणीपत्र प्रदान किया गया. जिसमें वाटपुर के संजय दिवान, तिवसा गुरुदेव नगर के साहेबराव बाबरे, भातकुली के संजय पवार तथा मोर्शी तहसील के बेलखेडा निवासी श्रीमती संगीता मंत्री का समावेश है.
इस वक्त एड.यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में महावितरण के अधिक्षक अभियंता ने संबंधित किसानों से संवाद साधते हुए किसानों को महाराष्ट्र कृषि क्षेत्र का स्वरुप बदलने की क्षमता रहने वाले महावितरण के महाकृषि ऊर्जा अभियान को आरंभ किये जाने की जानकारी दी. जिसमें कृषि ग्राहकों को 30 से 60 दिन में बिजली जोडकर देना, कृषि ग्राहकों के बकाया बिजली बिल पर 15 हजार करोड की सहुलियत, सौर कृषि पंप व्दारा किसानों को दिन के आठ घंटे अखंडित बिजली सप्लाय करने का लक्ष्य, पांच वर्ष में 5 लाख सौर कृषि पंप का वितरण आदि महत्वपूर्ण मुद्दों का समावेश है. इतना ही नहीं तो बिजली जोडने के लिए कुछ कठिनाईया आने से उसका तत्काल निपटारा करने का आश्वासन देते हुए किसानों को जल्द से जल्द पैसे भरकर बिजली जोडनी के कार्य करने का आह्वान किया.

Back to top button