मनपा क्षेत्र में महापौर के हाथों पल्स पोलिओ टीकाकरण का शुभारंभ
67 हजार बच्चों को पल्स पोलिओ डोज देने का लक्ष्य तय
अमरावती/दि.28– गत रोज अमरावती शहर यानी मनपा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलिओ अभियान चलाया गया. जिसका शुभारंभ महापौर चेतन गावंडे के हाथों किया गया. स्थानीय साईनगर परिसर स्थित साईनगर में पल्स पोलिओ टीकाकरण शिबिर में एक बच्चे को पोलिओ डोज पिलाते हुए महापौर चेतन गावंडे ने इस अभियान का उद्घाटन किया.
बता दें कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष आयुगुटवाले 67 हजार बच्चों को पल्स पोलिओ का डोज पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है. इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपमहापौर कुसुम साहू, क्षेत्र की पार्षद रेखा भूतडा, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयदीप देशमुख व डॉ. विक्रांत राजूरकर, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड, एएनएम बबीता राठोड, अर्चना अबूडारे, स्वीटी रायबोले, सुनिता कारवे, स्मिता चिडे, सुवर्णा निंभोरकर सहित आशा वर्कर्स उपस्थित थे.
* लोणी उपकेंद्र के मोरगांव में हुआ टीकाकरण
गत रोज अमरावती शहर एवं तहसील क्षेत्रों में बडे पैमाने पर पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसके तहत दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी शून्य से पांच वर्ष आयुगुटवाले बच्चों को आशा वर्कर्स व अंगनवाडी सेविकाओं के जरिये पल्स पोलिओ ड्रॉप पिलाया गया. इसके तहत नांदगांव खंडेश्वर तहसील क्षेत्र के लोणी स्वास्थ्य उपकेेंद्र अंतर्गत मोरगांव स्थित अंगणवाडी केंद्र में आशा वर्कर्स सविता कैथवास, सहायिका विमल बंडकार, गट प्रर्वतिका साधना तायडे ने इस अभियान को सफल बनाया.