ग्राहक पंचायत का ‘मिशन टैग अ बैग’ उपक्रम का शुभारंभ
अमरावती/दि.28– पॉलिथिन बैग से मुक्ति मिलने तथा जल प्रदूषण कम होने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अमरावती शाखा अब ‘मिशन टैग अ बैग’ उपक्रम चला रहा है. प्रत्येक परिवार द्वारा घर की सभी पॉलिथिन बैग इस तार के टैग पर टोचकर रखने और महिने-दो महिने बाद जमा की बैग फिर से इस्तेमाल कर मानसून में होनेवाले दुष्पपरिणाम को टालने की बात जिला समन्वयक चारुदत्त चौधरी ने कही है.
प्रशांतनगर उद्यान में हाल ही में संपन्न हुए एक कार्यक्रम में वह बोल रहे थे. इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के जिला संघटक अशोक हांडे, एड. देवकिसन तवानी, डॉ. शोभाताई गायकवाड, डॉ. चंदनसिंह राजपूत, एड. स्मिता बुल, समाजसेविका आशाताई निचत, प्रकाश फाले, शिवानी चौधरी उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. सभी उपस्थितों को इस अवसर पर तार के टैग भेंट स्वरुप दिए गए. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. उपेंद्र मालवीय ने किया. कार्यक्रम में प्रा. उपेंद्र मालवीय, अनमोल सुरसंगम की संयोजिका मंगलाताई गावंडे, दिलीप गावंडे, मस्के, अशोक आहुजा, डॉ. खेरडे, डॉ. रोडे, अजय हर्णे, प्रा. राजेश सावलकर, कवि विष्णुपंत सोलंके, प्रवीण डहाके, राजेश मुंदे, जावलकर, शिरभाते, कमल आहुजा, दिलीप अटालकर, चंद्रिकापुरे आदि सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे.