अमरावती

बडनेरा में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान का शुभारंभ

मनपा कर्मियों ने घर-घर सर्वे का काम किया शुरु

बडनेरा/प्रतिनिधि दि.२ – शहर अंतर्गत मनपा दक्षिण प्रभाग स्थित वार्ड क्रमांक 4 व नई बस्ती वार्ड क्रंमाक 22 यहां आज से राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की गई है. मोदी अस्पताल की प्रमुख डॉ. वैशाली मोटघरे तथा मनपा स्वास्थ्य निरीक्षक कुलकर्णी के नेतृत्व में शहर की सभी गली और महोल्लो में पहुंचकर मनपा कर्मी सर्वे और निरीक्षण का कार्य कर रहे है. निरीक्षण के दौरान अधिकतर घरों में साफ-सफाई का अभाव पाया गया. स्वास्थ्य कर्मियों व्दारा घर में स्थित कूलर, टब, फूलों के गमले, खाली मटके, टायर, ट्यूब आदि भंगार का सामान घरों के सामने न फैलाए. ऐसा आहवान नागरिकों को किया गया है और गंदगी फैलाने जाने पर नोटिस जारी करने की चेतावनी भी नागरिकों को दी गई.
बता दें कि वर्षा ऋतु के दौरान डेंग्यू मच्छरों का अधिक संख्या में प्रजनन होता है. जिससे डेंग्यू बीमारी फैलती है. डेंग्यू बीमारी में ठंड लगना, सर में दर्द होना, नाक व दांत तथा युरिन में रक्त स्त्राव होना इस प्रकार के लक्षण होते है ऐसी स्थिति में तत्काल डॉक्टर की सलाह लेकर ही औषध लें. बुक्रेन और एसप्रिन गोलियों का सेवन अपनी मर्जी से न करें और परिसर को स्वच्छ रखे ऐसा आहवान अभियान अंतर्गत किया गया है. इस समय मनपा स्वास्थ्य निरीक्षक कुलकर्णी, सतीश राठोड, बीट जमादार राम समुद्रे, राजू बग्गन, प्रविण पवार, बालू उसरे, अरुणा कांबले, अर्चना जनबंधु, फरीन कौसर, स्वाति गायकवाड, प्रीति इंगोले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button