![cotton-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/09/cotton-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – शहर में निजी कपास केंद्रो पर कपास खरीदी का शुभारंभ हो चुका है. जिसमें मुहुर्त पर ४ हजार से ४१०० रुपए के दाम किसानों को दिए गए. इस साल देश में छाई मंदी को देखकर लग रहा था कि कपास की खरीदी की जाएगी या नहीं किसानों को डर भी लग रहा था. किंतु अब निजी कपास केंद्र का शुभारंभ शहर में हो चुका है. जिससे किसानों ने राहत की सास ली.
स्थानीय सागर इंडस्ट्रीज के सागर पमनानी व राजकुमार पमनानी तथा आडतीया नवलकिशोर मालपानी ने कपास का विधिवत पूजन कर किसानों से कपास खरीदी की शुरुआत की. हर साल की तरह पहली खरीदी पर पूजा की गई और दाम निश्चित किए गए. उसके पश्चात कपास की खरीदी शुरु की गई. कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा नियमों का पालन कर सुरक्षित अंतर रखकर खरीदी की जा रही है.