अमरावती

संगीतसूर्य केशवराव भोसले ऑनलाइन महोत्सव का शुभारंभ

पालकमंत्री यशोमती ठाकुर का प्रतिपादन

प्रतिनिधि/दि.३
अमरावती – संगीतसूर्य केशवराव भोसले ने अपनी कला से सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उनके कार्य युवा पीढी तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक परिषद का उपक्रम महत्वपूर्ण है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने व्यक्त की है. वे संगीतसूर्य केशवराव भोसले सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रथम अंर्तराष्ट्रीय कला महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर बोल रही थी. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, संगीतसूर्य केशवराव भोसले में काफी प्रतिभाएं थी. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह रही कि, उनको अल्प आयुष्य का लाभ प्राप्त हुआ. इस अल्पावधि में भी संगीत क्षेत्र में उन्होंने अपनी छाप छोडने का काम किया. परिषद के महोत्सव के माध्यम से उनके कार्य युवाओं तक पहुंचाना आज जरुरी है. कोरोना विपदा के दरमियान भीड टालने के लिए कार्यक्रमों पर पाबंदियां लगा दी गई है. बावजूद इसके सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑनलाइन पद्धति से लगातार होने चाहिए. सांस्कृतिक विरासत का जतन करना आवश्यक है. महोत्सव ९ अगस्त तक जारी रहेगा. रोजाना शाम ६ से रात ९ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चहल पहल रहेगी. फेसबुक पर यह कार्यक्रम लाइव देखे जा सकेंगे. इस महोत्सव में अभिनेता भरत गणेशपुरे, लेखक डॉ. संजय सोणवणी, डॉ. सतीश पाटिल सहित अन्यों ने सहभाग लिया है. यह जानकारी सांस्कृतिक परिषद की प्रदेशाध्यक्ष वर्षा ठाकरे ने दी. प्रास्ताविक भूमिका अरविंद पाटिल ने रखी. निवेदन क्षिप्रा मानकर डॉ. स्वाती पडोले ने किया. इस परिषद का आयोजन प्रमिला भिसे, राजीव चव्हाण, अतुल टोंगे, हर्षा ढोक, संजय बावलसुरे, ओजस केदार, सूर्यकांत शेजूल, अशोक दुधारे ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button