अमरावती

बचत समूह के घरकूल मार्ट योजना का शुभारंभ

शेंदूरजना बाजार में चलायी जा रही योजना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोत्ती अभियान की ओर से तिवसा तहसील के शेंदूरजना बाजार में आम्रपाली महिला बचत समूह ने पंचायत समिती अंतर्गत घरकूल मार्ट योजना का शुभारंभ किया है. जिसके चलते अब गांव में घरकूल लाभार्थियों को घरकूल के लिए ईंट, सीमेंट, रेती, लोहा व अन्य सामग्री बचत समूह के माध्यम से उपलब्ध होगा. कार्यक्रम की शुरूआत में मान्यवरों के हाथों क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर सरपंच प्रतीक्षा कुरलकर, उपसरपंच शिल्पा खांडेकर, सचिव भूयार, दीपाली उमप, रीना वाघमारे, आशा चौधरी, गंगीता गजबे, उज्वला ठाकुर, शिल्पा भारती, श्रृतिका वानखडे, प्रीति भारती, सविता भोजने, लता सोनोने, भावना चौधरी, निलीमा चौधरी, रेखा कुरजेकर, विशाल सावरकर, दामोदर नीमकर, अरविंद वेरूलकर, पंकज चौधरी, सुजीत सर व गांव के बचत समूह की महिला मौजूद थी.

Related Articles

Back to top button