राजापेठ उडानपुल व भुयारी मार्ग का छोटे बच्चों के हाथों लोकार्पण
विधायक रवि राणा ने कोरोना योध्दाओं का किया सम्मान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शहर के दोनों क्षेत्रों को जोडने वाले व शहर के आवागमन की जान रहने वाले राजापेठ उडानपुल व भुयारी मार्ग यह विधायक रवि राणा का महत्वपूर्ण प्रकल्प था. बीते 40 वर्षों से लंबित इस प्रकल्प को पूरा कर नागरिकों को राहत दिलाई गई. 15 अगस्त को एक महत्वाकांक्षी प्रकल्प के टॉपर हॉस्टल- केडियानगर-शंकर नगर मार्ग का लोकार्पण मोगरा बेडा के घुमंतू बालक रितेश भोसले व दो वर्षीय बालक प्रितम भोसले के हाथों कराया. विधायक रवि राणा ने अनुठे ढंग से मार्ग का लोकार्पण कर नया आदर्श समाज के समाने पेश किया.
उडानपुल का लोकार्पण करने के बाद राजापेठ परिसर के विविध मंडलों, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने विधायक रवि राणा का सत्कार किया. इस समय बल्लू जवेरी, नितीन मोहोड, एड.विरेंद्र मिश्रा, प्रा.डॉ.अजय गाडे, डॉ.बुरखंडे, शैलेंद्र कस्तुरे, तेजलाल अग्रवाल, डॉ.राकेश बडगुजर, गणेशदास गायकवाड, जयंत वानखडे, दिनेश सेटिया, दिपसिंग बग्गा, सुखदेव तरडेजा, श्रीकांत दातेराव आदि उपस्थित थे. विधायक रवि राणा ने कहा कि वे निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हमेशा प्रयासरत है और वे निर्वाचन क्षेत्र का चेहरा मोहरा बदलने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे. इस समय विधायक रवि राणा के हाथों कोरोना योध्दा स्वास्थ्य सेविका, उत्कृष्ठ खिलाडी, सामाजिक कार्यकर्ता, का सत्कार किया गया. वहीं भानखेडा के जयस्वाल परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी प्रदान की गई. संचालन सुधीर लवनकर ने किया. आभार मिलिंद कहाले ने माना. कार्यक्रम की सफलतार्थ युवा स्वाभिमान जिलाध्यक्ष जीतू दुधाने, शहर अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महिला जिलाध्यक्ष ज्योती सैरिसे, अजय मोरया, शालिनी देवरे, अर्चना तालन, विद्यार्थी स्वाभिमान जिलाध्यक्ष अनुप अग्रवाल, नितीन बोरेकर, संदीप गुल्हाने, निलेश भेंडे, प्रविण सावले, अनिल मिश्रा, अवि काले, पराग चिमोटे, चंद्रकांत दुधाने, सतीेश पवार, जयबाबू मालवीय, जयकुमार कोरडे, नितीन कडू, चंद्रशेखर मिरगे, संगीता कालबंडे, प्रतिभा महाजन, सुनीता सावरकर, बालासाहेब इंगोले, शोभा किटके, लता अंबुलकर, ठकर, गणेश मारोडकर, अविनाश तापडिया, सचिन भेंडे विनोद गुहे, विनय तन्न, शेाभा गोडबोले, युवराज कुरोतीया, किशोर पिवाल, सुरज मिश्रा, सद्दाम भाई, शहजाद भाई, मीना आगाशे, अजय बोबडे आदि उपस्थित थे.