अमरावती

अभविप के छात्र शक्ति सदन मुख्य कार्यालय का शुभारंभ

आरएसएस राष्ट्रीय प्रचारक सुनिल आंबेकर के हस्ते उद्घाटन

अमरावती/दि.16 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुख्य कार्यालय छात्र शक्ति सदन का शुभारंभ समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया की प्रमुख उपस्थिति में किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानिय एकवीरा देवी के समीप व्यंकटेश रेसिडेन्सी में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक सुनील आंबेकर के करकमलो द्बारा किया गया. नये स्वरुप में निर्माण किये गये इस मुख्य कार्यालय में मेलघाट क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निवास की व्यवस्था लायब्ररी, अभ्यासिका आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही जरुरतमंदों के लिए ब्लड ग्रुप सुचि तथा वैद्यकीय सहायता के लिए चेंबर, आपदा प्रबंधन कक्ष, महाविद्यालय से संबंधित समस्या निवारण केंद्र स्थापित किये गये है.
सर्व सुविधायुक्त छात्र सदन मुख्य कार्यालय का बुधवार को व्यंकटेश रेसिडेंसी के चौथी मंजिल पर उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अभविप महानगर मंत्री चिन्मय भगत ने आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक सुनिल आंबेकर का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन रवि डांडगे ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत श्रावणी सामदेकर ग्रुप द्बारा गणेश वंदना नृत्य से की गई. इस समय अभविप के पूर्व विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष प्रा.डॉ. रविंद्र कडू, प्रा. डॉ. श्याम मुंजे, निखिल बोरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button