अमरावती

संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि महोत्सव का शुभारंभ

महापौर चेतन गावंडे के हस्ते तीर्थ स्थापना

अमरावती/ दि.14 – संपूर्ण विश्व को स्वच्छता का महामंत्र देने वाले निष्काम कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की 65 वीं पुण्यतिथि महोत्सव का शुभारंभ आज किया गया. संत गाडगेबाबा समाधी मंदिर में महापौर चेतन गावंडे के हस्ते तीर्थस्थापना की गई तथा संस्था के विश्वस्त बापूसाहब देशमुख, नगरसेवक बालासाहब भुयार, नगरसेवक चंद्रकांत बोमरे के हस्ते गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन किया गया. साथ ही संत गाडगेबाबा के प्रचार वाहन का भी पूजन किया गया.
इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि गाडगेबाबा के विचारों को आत्मसात करना काल की आवश्यता है. इसी दौरान गाडगेबाबा समाधी मंदिर की ओर से महापौर चेतन गांवडे, नगर सेवक बालासाहब भुयार, नगरसेवक चंद्रकांत बोमरे का व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे के हाथों शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. पुण्यतिथि महोत्सव के दौरान अन्नदान, वस्त्रदान व विविध सेवाभावी कार्यक्रमों आयोजन शासन व्दारा दिए गए नियमों का पालन कर किया गया.
पुण्यतिथि महोत्सव के पहले दिन जरुरतमंद, गरीब, दृष्टिहीन व अपंगों को स्व. नामदेव रोडे की स्मृति में रोडे परिवार राधा नगर व्दारा अन्नदान करवाया गया. सात दिन चलने वाले पुण्यतिथि महोत्सव के दरमियान गाडगे बाबा की सामूहिक प्रार्थना, हरिनाम, भजन, अन्नदान, वस्त्रदान आदि सेवाभावी उपक्रम चलाए जाएंगे. सभी भाविकों से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन संस्था के प्रमुख विश्वस्त बापूसाहब देशमुख ने किया.
संत गाडगेबाबा के दर्शन हेतु संस्था व्दारा फेसबुक पर भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवायी गई है. यह जानकारी व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे ने दी. इस अवसर पर ह.भ.प. भरत महाराज रेेले, सागर देशमुख, डॉ. जयकुमार लंगडे, ज्ञानेश्वर कुर्वे, बालासाहब देशमुख, गजानन जंवजाल, किशोर चौधरी, गजानन देशमुख, सरजेराव देशमुख, सुधीर भोंगले उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ गाडगेबाबा अतुल रेले, हरीभाउ मोगरकर, विट्ठलराव तेलमोरे, हिंदरक्षक कावरे, सतीश टाले अथक प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button