अमरावती/दि.14 – अमन पृथ्वीराज मुनोत द्वारा संचालित फूड ट्रक ‘इलेवन’ का शुभारंभ हो गया है. आईएमए हॉल कैम्प रोड के सामने गुणवत्तापूर्ण फास्ट फूड उपलब्ध हो गया है. अमन ने बताया कि, शाम 6 बजे से देर रात्रि तक फूड ट्रक ‘इलेवन’ की सेवाएं उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि, सैंडवीच, बर्गर, पास्ता, मैगी, फेंचफाइज, शेक्स आदि अनेक प्रकार के डिलिशियर्स फूड और बेवरेजेस उपलब्ध है. एक बार अवश्य टेस्ट करने का अनुरोध अमन मुनोत ने किया है. उन्होंने बताया कि, प्राइवेट ऑर्डस भी लिये जाते हैं. जिसके लिए फोन नंबर 8830085842 से संपर्क कर सकते हैं. प्राइवेज ऑर्डस ने अपने मेहमानों की शानदार आवभगत मेजबान कर सकते हैं. क्योंकि खानपान की सारी जिम्मेदारी ‘इलेवन’ फूड ट्रक की रहती है.