अमरावती

वडाली-महादेव खोरी प्रभाग में हुआ विविध विकास कार्यो का शुभारंभ

पार्षद आशीष गावंडे ने किया भूमिपूजन

अमरावती/दि.१४ – प्रभाग क्रं. ९ वडाली- महादेव खोरी अंतर्गत मनपा स्कूल नंबर १४ की इमारत दुरुस्ती के २४ लाख रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन शिक्षा समिति सभापति आशीष गावंडे के हाथों किया गया. यह इमारत १०८ साल पुरानी है, जो ब्रिटिश काल में बनाई गई थी. १५ वर्षो से स्कूल की इमारत जर्जर हो चुकी है. विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर यहां पढाई कर रहे थे. अभिभावकों ने पार्षद आशीष गावंडे से इसकी शिकायत की थी.
इस संबंध में उन्होंने पूर्व शिक्षामंत्री विनोद तावडे से भी भेंट की थी. सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा समेत महापौर चेतन गावंडे के सहयोग से स्कूल की दुरुस्ती के लिए २४ लाख रुपए निधि मंजूर हुआ है. पार्षद आशीष गांवडे के हाथों स्कूल के जीर्णोद्धार के कार्य की नींव रखी गई. क्षेत्र के नागरिकोंं ने पार्षद का आभार व्यक्त किया है. कार्यक्रम में पार्षद सपना ठाकुर, पंचफुला चव्हाण, मुख्याध्यापिका कोडवते, राजश्री रेवस्कर, मुंजाडे आप्पा, प्रेमलवार, जगदीश कांबे, नीतिका पवार, मीना आगासे, माला खुरसुडे, प्रतीक भेंडे, भूषण गवई, अंकुश सुखदान, सागर घोडे, सुलोचना वाकोडे, चेतना बोंडे, प्रियंका हंबर्डे, कान्होपात्रा बुरघाटे के साथ बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button