कुर्हा में वारकरी प्रशिक्षण विद्यालय का शुभारंभ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने किया उद्घाटन
परतवाडा/प्रतिनिधि दि.२ – समीपस्थ कुर्हा यहां पर वारकरी प्रशिक्षण विद्यालय का शुभारंभ किया गया. भारतीय परिवार के इस उपक्रम का उनके विट्ठल रुखुमाई मंदिर परिसर में विधिवत उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल के हस्ते किया गया. कुर्हा यहां नवनिर्मित वारकरी प्रशिक्षण विद्यालय की भव्य इमारत में वारकरी प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है. प्रशिक्षणार्थियों के लिए यहां रहने व भोजन की भी व्यवस्था की गई है. पहले सत्र में यहां 20 विद्यार्थियो को प्रवेश दिया जाएगा. जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीकांत भारतीय, देवनाथ मठ अंजनगांव सुर्जी के मठाधीश जीतेंद्र महाराज लोमटे, पूर्व पालकमंत्री तथा विधानपरिषद सदस्य प्रविण पोटे, राज्य के पूर्व आदिवासी विकास मंत्री उईके, भाजपा किसान आघाडी के प्रदेश महासचिव डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्षा निवेदिता चौधरी, महापौर चेतन गावंडे, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, मनपा स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, पार्षद सुरेखा लुंगारे, भाजपा ओबीसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे, भाजपा के जेष्ठ नेता प्रविण भाऊ तोंडगांवकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर रसे, भाजपा अचलपुर शहर मंडल अध्यक्ष अभय माथने, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक संजय केजडिवाल, अचलपुर मंडल पूर्व अध्यक्ष निलेश सातपुते, नरेश जाफरावादी, प्रकाश बाविसकर, सुनील व्यास, विजय शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, मुन्ना नंदवंशी, उपस्थित थे.