अमरावती

पीडीएमसी प्रभाग स्थित गुरुकृपा कॉलोनी में विकास कार्यो का शुभारंभ

पार्षद सुरेखा लुंगारे व पार्षद चंदू बोमरे ने करवाई निधि उपलब्ध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – पीडीएमसी प्रभाग स्थित गुुरुकृपा कॉलोनी यहां सुरेखा लुंगारे व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया. जिसमें गुरुकृपा कॉलोनी के साबलेे के घर से बोबडे के घर तक 7 लाख रुपए की निधि से नाली का भूमिपूजन किया गया तथा पार्षद चंदू बोमरे की विकास निधि से गुरुदेव प्रार्थना मंदिर के सामने 7 लाख रुपए की निधि से पेविंग ब्लॉक लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते दोनो ही विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, पार्षद सुरेखा लुंगारे, पार्षद चंदू बोमरे का परिसर के नागरिकों ने सत्कार कर आभार व्यक्त किया. इस समय विनायक धुले, विकास कदम, दिंगबर लुंगारे, नरेंद्र टाले, वर्षा टाले, बाबूराव वरेकर, विलास ठाकरे, अरविंद बोरकर, विकास ठाकरे, विवेक घोरमाडे, नंदकिशोर पांचघरे, राजेंद्र पुरडकर, रामदास पवार, विवेक गिरे, रामदास दुनगहूं, राजेंद्र कुंटे, नरेंद्र गुल्हाने, हिम्मतराव बघाडे, रविंद्र काले, सुनील अडकीने, जयंत दलाल, बाबासाहब निंभोरकर, राजूभाऊ कुरलकर, ठेकेदार फारुख आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button