अमरावती

गाड़गेनगर क्षेत्र में 34.75 लाख निधि से विकासकामों का शुभारंभ

विधायक सुलभा खोडके के हाथों भूमिपूजन

अमरावती/दि.25-शहर से जाने वाले विविध राज्य मार्ग, जिला प्रमुख मार्ग, मुख्य मार्गों का कांक्रिटीकरण किया जा रहा है. मूलभूत सुविधाओं के विकास कामों के विशेष अनुदान अंतर्गत 34.75 लाख की निधि से गाड़गेनगर क्षेत्र में साकार किए जा रहे विकास कामों का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इनमें गाडगे नगर क्षेत्र के मुख्य रास्ते से कावलकर के घर तक के रास्ते का 24 लाख निधि से कायापलट किया जाएगा. वहीं 10.75 लाख की निधी से राधाकृष्ण मंदिर परिसर के रास्ते का निर्माणकार्य किया जा रहा है.
इस समय विधायक सुलभा खोडके ने कुदाल मारकर व नामफलक का अनावरण कर भूमिपूजन की औपचारिकता पूर्ण की. दरमियान विधायक खोडके ने परिसर की जांच कर नागरिकों से संवाद साधा. गाड़गेनगर परिसर अंतर्गत रास्ते का निर्माण यह पुराना होकर अब जीर्ण व खस्ताहाल रास्तों के कारण आवागमन करते समय बाधाएं निर्माण होती है. इस गंभीर समस्या की ओर विधायक खोडके द्वारा ध्यान देकर विकास कामों से रास्ते सुधारने हेतु स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक सुलभा खोडके का स्वागत व आभार व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, बाबासाहब देशमुख, अण्णाजी आसोलकर, प्रा. रमेश काले, चंद्रकांत धुरजड, योगेश सवाई, मिनल सवाई, प्रमोद महल्ले, गोपाल राणे, यश खोडके, प्रसाद देशमुख, अभियंता सुनील जाधव, स्वप्निल तालन, पंजाबराव लांबे, भानुदास सवाई, नागोराव धर्माले, देविदास पोहोकार, श्रीकृष्ण धोटे, रामचंद्र देवगडे, विशाल सवाई, राजू ठाकरे, प्रशांत यावले, राहुल मानकर, विशाल दांडगे, निलेश ढेंगे, सुरेश चौधरी, किर्तीकुमार जयस्वाल, विलास रिठे, श्रीराम उर्फ नाना पानसरे, सुभाष पावडे, सुधीर निंभोरकर, पंकज भुयार, अक्षय पलसकर, विष्णुपंत मुगल, श्रीधर भिसे, वसंत गयाने, साहेबराव भारसाकले, संजय देशमुख, अजय ढोबे, अंकित दहीकर, संजय कनेरकर, सचिन बनारसे, अविनाश ताठे, सुधीर आसटकर, संजय शेंंडे, नाना मोहोड, श्रवण लुंगे, हिरालाल जयस्वाल, सुनील खांडे, गुलाबराव राठोड, आनंद गणगणे, बबन देशमुख, प्रमोद तायडे, गिरिष देशम्ुख, श्रीपाद जोशी, शरद शेंडे, जयंत पैकिने, एस.सी.खेकाले, ठाकरे, गोविंद कुबडे, नामदेव बांगरे, मुरलीधर खुरक्टे, रमेश आवारे, सदाशिव देवतारे, अनिल शेंडे आदि सहित स्थानीय नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button