तपोवन परिसर के कृष्णा नगर में विकास कार्य का शुभारंभ
पार्षद सुरेखा लुंगारे के प्रयासों से निधि उपलब्ध
अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – तपोवन परिसर स्थित कृष्णा नगर का यह हिस्सा पिछले 20 वर्षो से विकास से वंचित था. यहां रास्ते व नालियां नहीं थी. अनेक सालों से यह हिस्सा विकास से कोसो दूर था. ऐसे में पार्षद सुरेखा लुंगारे तथा प्रमिला जाधव ने परिसर के विकास के लिए विकास निधि अंतर्गत 33 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी. इससे पहले भी पार्षद सुरेखा लुंगारे व्दारा परिसर के विकास के लिए 18 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई थी. उस निधि से नाली व खडीकरण का कार्य किया गया.
तपोवन परिसर के कृष्णानगर यहां 33 लाख रुपए की निधि से नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसका भूमिपूजन महापौर चेतन गावंडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, भाजपा महिला आघाडी की प्रदेश सचिव तथा पार्षद सुरेखा लुंगारे, पार्षद प्रतिभा जाधव, गजानन जाधव, लव्हाले सर, रत्नमाला रामटेके, संगीता वाघमारे, सुनीता चक्रे, वैशाली वरघट, संगीता रायपुरे, माला दलवी, वैशाली आरोकर, रेखा मोहम, सरिता इंगोले, प्रियंका इंगोले, स्मिता मालानी, रुपाली महल्ले, बबलू धुरट, महादेवराव खंडारे, हिरमन गावंडे, मिलिंद चक्रे, रुपेश ढोक, संजय कुटे, दिनेश दलवी, राजू साबले, रविंद्र रायबोले व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. भूमिपूजन समारोह का संचालन व आभार प्रदर्शन विनोद नितनवरे ने किया.