शिरजगांव बंड क्षेत्र में विविध विकास कार्यो का शुभारंभ
जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख ने किया भूमिपूजन

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.१८ – तहसील अंतर्गत आने वाले शिरजगांव बंड क्षेत्र के विकास के लिए जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख व्दारा 1 करोड 66 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई. जिसका भूमिपूजन जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते मंगलवार को जमापुर, शिरगांव बंड, प्रल्हादपुर यहां ग्रामवासियों की उपस्थिति में किया गया.
जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख व्दारा उपलब्ध करवायी गई. निधि अंतर्गत रसीदपुर फाटा से आखतवाडा रास्ते का डांबरीकरण जिला परिषद कन्या शाला वालकम्पाउंड का निर्माण ,जिला परिषद उर्दू शाला में कमरों का निर्माण, प्रल्हादपुर वार्ड क्रमांक 4 में संताजी महाराज संस्थान यहां वालकंपाउंड का निर्माण व स्वच्छतागृह का निर्माण शिरगांव बंड यहां वार्ड नं 6 में कांक्रीट रास्ते का निर्माण, जमापुर यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य इस तरह से 1 करोड 66 लाख की निधी से यह सभी कार्य किए जाएंगे.
जिसका भूमिपूजन जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर शिरगांव बंड ग्राप सदस्य रंगराव मानापुरे, भास्कर हिरडे, विशाल बेले, कला चिंचोले, सारिका बर्वे, केशरबाई पुनकर, पायल रावले, तहसील कांग्रेस अध्यक्ष किशोर देशमुख, जि.प. शिक्षण समिति सदस्य प्रमोद ठाकरे, धनंजय सापधारे, मधुकर सुलताने आदि उपस्थित थे.