अमरावती

जामिया नगर में फातिमा अस्पताल का शुभारंभ

मुफती जीयाउल्लाह इशाअती के प्रयास सफल

* मौलाना अब्दुल कादिर के हाथों उद्घाटन
अमरावती/ दि.14– स्थानीय जामिया नगर रिंगरोड यहां फातिमा अस्पताल का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन मौलाना अब्दुल कादिर साहब के हाथों किया गया. अस्पताल के लिए मुफती जियाउल्लाह व्दारा प्रयास किए गए थे.
इस अवसर पर तहरीक उलमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष हाफिज नाजिब अंसारी, मुफती शरीक साहब, मौलाना मुशफीक, मुफती जाहिद, जमियत ऐ उलमा के मौलाना मुशताक अशरफी, तहरीक उलमा के शहर अध्यक्ष हाफिज अहमद इशाअती, जावेद इशाअती, मौलाना आसिफ कुरेशी, मौलाना अरशद नदवी, मौलाना मोहहसिन, शायर इकबाल साहिल, हाफिज मसउद, मुफती सादिक मंसुरी, मौलाना अब्दुल्लाह प्लाट, मुकद्दर खान पठान, साबिर जमदार, अकील इंजीनियर, डॉ. आतिर, मौलाना मुज्जम्मिल, नियाज कशिश आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हाफिज रियाज, हाफिज हकीम, उबैदुल्लाह खान, अदी ने प्रयास किए कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुबश्शिर इशाअती ने किया.

Back to top button