अमरावती/ दि.26– कृषि विभाग तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख जैविक कृषि मिशन की ओर से संपूर्ण जैविक तौर पर सब्जी व फल तथा अनाज उत्पादकों के लिए बाजार उपलब्ध करवाने हेतु मॉम ऑर्गनिक मार्केट का शुभारंभ आज राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर ‘विकेले ते पिकेल’ धोरण अनुसार जैविक उत्पादको के लिए स्वतंत्र बाजार व्यवस्था निर्माण किए जाने हेतु शासन प्रयासरत है. मॉम ऑर्गनिक मार्केट की वजह से उत्पादकों को बल मिलेगा ऐसा विश्वास पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.
शहर के चिलम छावनी परिसर में विद्यापीठ के रास्ते पर स्थित विभागीय कृषि सहसंचालक कार्यालय के सामने जैविक उत्पादकों के लिए मार्केट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन के पश्चात पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने प्रत्येक स्टॉल पर पहुंचकर किसानों से संवाद साधा और उनके उत्पादनों की जानकारी ली. इस समय विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, तहसीलदार संतोष काकडे, प्रादेशिक समाज कल्याण उपायुक्त सुनील वारे, प्रकल्प संचालक संतोष आलसे, उपसंचालक आरिफ शाह, उपविभागीय कृषि अधिकारी दिप्ती रोडगे उपस्थित थे.