
अमरावती/दि.23- कल बुधवार 24 नवंबर को परतवाडा की मिल कालोनी में मोती मंगल कार्यालय के सामने ऑरेंज एग्रो शॉपी का उद्घाटन होने जा रहा है. जहां पर संतरा उत्पादक किसानों को भरपुर संतरा उत्पादन के लिए मार्गदर्शन व सलाह की सुविधा उपलब्ध होगी.
छत्रपति शिवाजी महाराज लोक विद्यापीठ ‘अमरावती’ के संतरा बागान कृषि विशेषज्ञ व विस्तार संचालक प्रा. डॉ. प्रवीण बेलखडे व महासंचालक डॉ. मंगेश देशमुख की प्रमुख उपस्थिति में मौसम विशेषज्ञ पंजाबराव डख द्वारा इस ऑरेंज एग्रो शॉपी का शुभारंभ किया जायेगा. बता दें कि, इससे पहले ऐसी ही ऑरेंज एग्रो शॉपी मोर्शी में भी शुरू की गई है. जिसका क्षेत्र के संतरा उत्पादक किसानों को भरपुर फायदा हुआ है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए ऑरेंज एग्रो शॉपी के संचालक बंडू बेलखेडे, साहिल बेलखेडे व अभय चिखले द्वारा सभी हितचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का निवेदन किया गया है. साथ ही विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन के लिए गिरीश काले व राहुल हुरडे से संपर्क करने कहा गया है.