अमरावतीमुख्य समाचार

विधायक सुलभा खोडके के हाथों कार्डियाक एम्बुलन्स का लोकार्पण

पीडीएमसी अस्पताल में लोकार्पित की गई जीवनावश्यक उपकरणों सहित एम्बुलन्स

* विधायक खोडके ने 39 लाख रूपये की निधी कराई उपलब्ध
अमरावती/दि.3– स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा अपनी स्थानीय विकास निधी से 39 लाख रूपये उपलब्ध कराते हुए अत्याधुनिक जीवनावश्यक उपकरणों व सुविधाओं से युक्त कार्डियाक एम्बुलन्स उपलब्ध कराई है. जिसका लोकार्पण आज डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में समारोहपूर्वक किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने विश्वास जताया कि, हृदयरोग से पीडित एवं हृदयाघात का सामना करनेवाले मरीजों पर प्राथमिक उपचार करते हुए उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने हेतु यह कार्डियाक एम्बुलन्स उपयोगी साबित होगी. साथ ही इस कार्डियाक एम्बुलन्स के जरिये शहर सहित जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा सकेगा.
आज स्थानीय पीडीएमसी अस्पताल के गायटॉन हॉल में एम्बुलन्स को लोकार्पण हेतु आयोजीत समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख द्वारा की गई. साथ ही इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शिवाजी शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष रामचंद्र शेलके, कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, पीडीएमसी के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी व अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख आदि उपस्थित थे. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने रूग्णवाहिका का पूजन करते हुए फीता काटकर इसे लोकार्पित किया. इस रूग्णवाहिका में वेंटिलेटर, ऑक्सिमीटर, ऑक्सिजन स्टोअरेज, मॉनीटर, इन्फ्यूजन पंप, बैटरी बैकअप्, मिनी रेफ्रीजरेटर, विलचेअर व स्ट्रेचर आदि जीवनरक्षक उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है. यह जीवनरक्षक कार्डियाक एम्बुलन्स उपलब्ध कराने के लिए विधायक सुलभा खोडके का शिव परिवार द्वारा आभार ज्ञापित किया गया. साथ ही सभी गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
इस लोकार्पण समारोह में प्रास्ताविक पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालन किशोर इंगले व आभार प्रदर्शन डॉ. रामावतार सोनी ने किया. इस अवसर पर संस्था के सदस्य एड. राजाभाऊ गिरनाले, पीडीएमसी के डॉ. कृष्णा विल्हेकर, डॉ. वसंत लुंगे, डॉ. गजानन पुंडकर, डॉ. शैलेश बारब्दे, डॉ. किशोर बनसोड, डॉ. खंडेलवाल, डॉ. पी. पी. तोरकरी, डॉ. व्ही. आर. वासनिक, डॉ. मिलिंद जगताप, डॉ. अनंत काळबांडे, शिवाजी शिक्षा संस्था के प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख, प्रा. दिपाली भारसाकले, प्रा. डॉ. शशांक देशमुख, वैशाली गुल्हाने, पार्षद प्रशांत डवरे, डॉ. वसंत लुंगे, जिला रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, यश खोडके, ममता आवारे, अजय दातेराव, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, अण्णा बागल, बंडू धोटे, जितू ठाकुर, प्रशांत पेठे, अभिषेक हजारे, संदीप आवारे, अजय कोलपकर, शक्ती तिडके, आकाश वडनेरकर, महेश साहू, बालू नागे, बंडू निंभोरकर, सुयोग तायडे, चेतन वाठोडकर, शिवपाल ठाकूर, रत्नदीप बागडे, निलेश शर्मा, गुड्डू धर्माले, प्रा. भालचंद्र मावले , महेंद्र सोमवंशी, मनोज केवले, ममता आवारे, पियुष मोरे, अभिजीत धुरजल, अक्षय पलसकर, संदीप गावंडे, अशोक हजारे, सुनील रायटे, दिनेश देशमुख, प्रमोद सांगोले, दीपक कोरपे, राजेश कोरडे, किशोर भोयर, मनोज केवले, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, दत्तात्रय बागल, प्रवीण भोरे, श्रीकांत झंवर, पूर्व पार्षद प्रवीण मेश्राम, विजय बाभुलकर, रामदास इमले, नाना पानसरे, पंकज थोरात, प्रा. संजय वाटणे, संजय बोबडे, किशोर देशमुख, अमोल वानखडे, किशोर चव्हाण, के. एम. अहमद, प्रवीण भोरे, राजेंद्र टाके, केशव वानखडे, बाबासाहेब देशमुख, प्रमोद इंगले, मुरलीधर साखरकर, गुलाबराव राठोड, पि. डी बिडकर, रविदास नथुजी, मोहनदास मते, किशोर देशमुख समेत शिव परिवार के सदस्य, स्वास्थ्य कर्मी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button